
रायपुर
राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्यवाही से नाराज कांग्रेसजन एकजुट होकर पुलिसिया कार्रवाई का दिल्ली में विरोध कर रहे हैं। पुलिस ने अलग अलग थानों में कांग्रेस कार्यकतार्ओं को बिठा रखा है। 24 अकबर रोड से गिरफ्तार हुए नेताओं को कई घंटे बीत जाने के बाद भी रिहा नहीं किया गया है। इस बीच एआईसीसी प्रभारी महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल की पुलिस हिरासत में तबियत बिगड?े से साथी नाराज हो गए हैं और पुलिस अफसरों पर जमकर भड़ास निकाली। इसी थाने में रायपुर विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी गिरफ्तार है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के गलत रवैये और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आगे भी विरोध किया जायेगा। लोकतंत्र में किसी की आवाज को इस तरह दबाना कहां तक न्याय संगत है।