मध्य प्रदेशराज्य

पसंद नहीं आया विभाग का अलाटमेंट तो छोड दी ढाई सौ कालेजों की सीटें

भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग के प्रदेश के 1317 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की पीजी की काउंसलिंग पर विराम लग गया है। सूबे के करीब तीन दर्जन कालेजों में एक भी विद्यार्थी ने प्रवेश नहीं लिया है। जबकि 200 कालेजों में दस विद्यार्थी तक तक नहीं पहुंचे। जबकि विभाग ने बडी संख्या में विद्यार्थियों को उक्त कालेज आवंटित किये थे। कालेज अपना खाता खोलने के लिये सीएलसी में पुरजोर लगा रहे हैं।
पीजी की एक मात्र काउंसलिंग में 26 हजार 885 प्रवेश हुये हैं। जबकि 17 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लेना तक उचित नहीं समझा। जबकि गत वर्ष विभाग को 44 हजार हुये थे। राजधानी में बीएसएसएस कालेज में दो और टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूट आफ लॉ में चार और आनंद बिहार वूमन कालेज में दो अलाटमेंट हुये थे, लेकिन उक्त विद्यार्थियों ने प्रवेश लेना तक ठीक नहीं समझा। वर्तमान में पीजी की काउंसलिंग की स्थिति काफी खराब बनी हुई है। यहां तक शासकीय सोनकच्छ और महात्मा गांधी कालेज जावद रतलाम में अलाटमेंट होने के बाद विद्यार्थी प्रवेश लेने नहीं पहुंचे। करीब तीन दर्जन कालेजों में विद्यार्थियों ने प्रवेश लेने से इंकार कर दिया है। जबकि 200 कालेजों में इक्का दुक्का प्रवेश ही हो सके हैं। कालेजों अपनी सीटों को भरने के लिये सीएलसी पर भरोसा कर रहे हैं, लेकिन सीएलसी भी उन्हें अच्छे रिजल्ट नहीं दे पाएगी। क्योंकि सीएलसी में भी पंजीयन और सत्यापन के आंकडे ज्यादा असरकारक नहीं दिखाई दे रहे हैं। हालांकि विभाग ने तीन सीएलसी का कार्यक्रम तैयार किया है। विभाग 16 जुलाई तक काउंसलिंग पर विराम लगा देगा।

15 तक चलेगी पहली सीएलसी
यूजी-पीजी की पहले सीएलसी राउंड की काउंसलिंग चल रही है। इसमें यूजी-पीजी में 2.02 लाख ने च्वॉइस फिलिंग कर 82,131 ने सत्यापन करा लिया है। यूजी में 1.82 लाख ने च्वॉइस फिलिंग कर 63,354 ने सत्यापन करा लिया है। वहीं पीजी के सीएलसी राउंड में 42,705 ने च्वॉइस बताकर 18,777 ने सत्यापन करा लिया है। यूजी का पहला सीएलसी राउंड 14 जून व पीजी का 15 जून तक चलेगा।

16 तक जमा होगी फीस
एनसीटीई कोर्सों की तीसरी काउंसलिंग में 23 हजार 500 नए पंजीयन, 38 हजार  300 च्वॉइस फिलिंग और 16 हजार का सत्यापन हुआ है। बीपीएड एवं एमपीएड पाठ्यक्रम के लिए फिटनेस, प्रोफिसिएंसी टेस्ट 15 जून तक चलेंगे। तीसरे चरण की मेरिट लिस्ट 17 जून को प्रकाशित होगी। दूसरे राउंड में 25 हजार 426 विद्यार्थियों को आवंटित में से  एक हजार 378 ने प्रवेश लिया है। विभाग ने 35 हजार 585 सत्यापित सीटों के आधार पर आवंटन किया था। इसमें 11 हजार 55 को फर्स्ट,  तीन हजार 189 को सेकंड और एक हजार 721 का थर्ड च्वॉइस के अनुसार सीटें मिली हैं। उक्त विद्यार्थी आवंटित सीट पर 16 जून तक फीस जमा कर एडमिशन ले सकते हैं।

यहां कालेज नहीं खोल सके खाते
बीएसएसएस कालेज, टेक्नोक्रेट इंस्टीट्यूट आफ लॉ, आनंद बिहार वूमन कालेज, संत गिरधर कालेज विदिशा, इंदौर स्कूल आफ सोशलवर्क, श्रीकृष्ण कालेज, कल्याणिका कें्रदीय शिक्षा निकेतन अमरकंठक, कस्तूरबा गर्ल्स कालेज, आर्दश गर्ल्स कालेज, राजश्री कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडी,  मालवा इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड मैनेजमेंट, श्री गणेश कालेज, चमेली देवी कालेज, लेट नंदकिशोर सिंह पटेल कालेज, श्री शिवशंकर कालेज, शा-शिब

Related Articles

Back to top button