भाजपा 13 नगर निगम के लिए महापौर पद के प्रत्याशियों का ऐलान किया

भोपाल
भारतीय जनता पार्टी ने लंबी माथापच्ची और कोर ग्रुप की कई दौर की बैठकों के बाद आखिरकार नगरीय निकाय चुनाव में 16 में से 13 नगर निगम के लिए महापौर पद के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। इंदौर, रतलाम और ग्वालियर में महापौर पद के प्रत्याशियों के लिए पार्टी के भीतर अब भी एकराय नहीं बना पाई है। लिहाजा उक्त तीनों नगर निगम के लिए प्रत्याशियों की घोषणा बाद में की जाएगी। राजधानी भोपाल में पार्टी ने मालती राय को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है। जबलपुर में डॉ जितेंद्र जामदार के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है। इसे अलावा कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, खंडवा से अमृता यादव को पार्टी ने टिकट दिया है। इसके अलावा मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, बुहरानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल और देवास से गीता अग्रवाल भाजपा की ओर से महापौर पद की प्रत्याशी होंगी।
ये है प्रत्याशियों की सूची
भोपाल – मालती राय
जबलपुर – डा. जितेंद्र जामदार
उज्जैन – मुकेश टटवाल
देवास – गीता अग्रवाल
मुरैना- मीना जाटव
सागर – संगीता तिवारी
रीवा – प्रबोध व्यास
सतना – योगेश ताम्रकार
सिंगरौली – चंद्रपाल विश्वकर्मा
कटनी – ज्योति दीक्षित
छिंदवाड़ा – अनंत धुर्वे
खंडवा – अमृता यादव
बुरहानपुर – माधुरी पटेल