
रायपुर
दिल्ली में उठापठक के बीच भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर के पिहरीद में बोरवेल में फंसे मासूम राहुल के बचाव अभियान पर संपर्क बनाये हुए हैं। कलेक्टर से बीच-बीच में पूरी जानकारी ले रहे हैं। इस बीच ट्वीट कर उन्होने मासूम राहुल और अभियान दल के सदस्यों का हौसला बढ़ाने के लिए कहा कि सबकी दुआएं मासूम राहुल के साथ है। अभी इशारों में उन्होने कुछ खाने की मांग की है। रेसक्यू अभियान जारी है। चट्टानों से भी मजबूत इस मासूम बालक के साहस को सलाम है।