मध्य प्रदेशराज्य
मुख्यमंत्री चौहान ने स्वर्ण पदक जीतने पर मुक्केबाज हिमांशु को दी बधाई

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा के पंचकुला में खेले जा रहे “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” में मध्यप्रदेश स्पोर्टस अकादमी, भोपाल के मुक्केबाज हिमांशु श्रीवास को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। हिमांशु ने 57 किग्रा वर्ग में शानदार जीत दर्ज कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर हिमांशु को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि आप अपना स्वर्णमयी प्रदर्शन जारी रखें।