शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ खुले

Spread the love

 नई दिल्ली
 अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को आई भारी गिरावट का असर आज यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में भी दिख रहा है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 350 अंकों के नुकसान के साथ 52495 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की।
 

अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस 876.05 (2.79%) गिरकर सोमवार को 30,516.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक में 4.68 फीसद की बड़ी गिरावट देखी गई। नैस्डैक 530 अंकों का गोता लगाकर 10809 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी भी 3.88 फीसद की तगड़ी गिरावट के साथ 3749 के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले दो सत्रों में निवेशकों के 9.75 लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 9.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गई है। सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,457 अंक और नीचे आया।  बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,456.74 अंक या 2.68 फीसद के नुकसान से 52,846.70 अंक पर आ गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 1,016.84 अंक या 1.84 फीसद टूटा था।

 

Related Articles

Back to top button