देश

आज होने वाली विपक्ष की बैठक को बड़ा झटका, AAP भी बना सकती है दूरी

नई दिल्ली
अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की एकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आज होने वाली विपक्ष की बैठक में बीजू जनता दल, वाईएसआरसीपी, टीआरएस शामिल नहीं होगी। यही नहीं सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी भी इस बैठक से दूरी बनाने जा रही है। गौर करने वाली बात है कि टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने 22 विपक्षी दलों की आज दिल्ली में बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी और विपक्ष अपने एक उम्मीदवार के नाम का फैसला कर सकता है। लेकिन जिस तरह से एक के बाद एक विपक्षी दल खुद को इस बैठक से अलग करते नजर आ रहे हैं उसके बाद आज होने वाली बैठक पर ही सवाल खड़ा हो रहा है।

Related Articles

Back to top button