मध्य प्रदेशराज्य

कांग्रेस आज करेगी पार्षद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

भोपाल
भोपाल, इंदौर सहित कांग्रेस नगर निगम वाले क्षेत्रों में अपने पार्षद उम्मीदवारों को ऐलान आज रात तक कर सकती है। हालांकि इनमें से कुछ शहरों में कई वार्डो में उम्मीदवार चयन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इस पर आज स्थानीय विधायक, जिला प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी बैठ कर सहमति बनाने का प्रयास करेंगे। दरअसल कांग्रेस अपनी गाईड लाइन के तहत और ऐसे उम्मीदवार बनाना चाहती है, जो महापौर उम्मीदवार को भी जीताने में मदद कर सकें। महपौर के प्रत्याशियों का कांग्रेस और भाजपा से ऐलान होने के बाद अब इन शहरों के वार्ड पार्षदों के टिकटों पर लोगों की नजर है।

कांग्रेस आज से पार्षद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर सकती है। कांग्रेस इस बार इन चुनाव में हर मोर्च पर ठोस काम करने का प्रयास कर रही है। इसलिए वार्ड पार्षदों के टिकट चयन को लेकर भी वह कई दौर की बैठक कर चुकी है। इसी दौरान कांग्रेस ने वार्ड के मतदाता को ही उम्मीदवार बनाने की गाईड लाइन जारी कर दी। इसके बाद इसमें मौखिक रूप से संशोधन कर दिया गया। अब लगभग सभी शहरों में 80 से 90 प्रतिशत तक वार्ड पार्षदों का चयन हो चुका है। इनकी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया जाएगा। पार्टी का प्रयास है कि एक निगम का एक साथ ही वार्ड पार्षदों की उम्मीदवारी का ऐलान किया जाए, लेकिन इसमें मंगलवार रात तक दिक्कत आ रही थी। आज इस पर सभी जगहों पर विचार किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का ऐलान होगा।

Related Articles

Back to top button