देश

देश में बीते 24 घंटे में मिले 8,822 नए मरीज,15 लोगों की मौत

नई दिल्ली

कोरोना वायरस के नए मामलों में 33.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,822 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस अविध में कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस समय देश में कोरोना के सक्रिया मामलों की संख्या 53,637 है. पिछले 24 घंटों में 5,718 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके साथ ही इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,26,67,088 पहुंच गया है.  इस समय सक्रिय मामले 0.12% हैं. जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.66% है.

महाराष्ट्र में बीए.5 स्वरूप के दो और मामले सामने आए

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के बीए.5 स्वरूप के दो और मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. बीए.5 स्वरूप से संक्रमित दोनों मरीज ठाणे शहर में पाए गए और उनका टीकाकरण हो चुका है. विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने घर में पृथकवास की अवधि पूरी कर ली है और वे बीमारी से उबर गए हैं. इनमें से एक महिला (25 वर्षीय) और एक पुरुष (32 वर्षीय) है. महिला 28 मई को संक्रमित पाई गई थी, जबकि पुरुष 30 मई को संक्रमित पाया गया था.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पुणे स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज के अनुसार, राज्य में हालिया नमूनों के संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण के दौरान सर्वाधिक नमूनों में बीए.2 स्वरूप पाया गया है और उसके बाद मरीज बीए.2.38 स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं.

संक्रमण दर में उतार चढ़ाव
पिछले कुछ दिनों की बात करें तो मंगलवार को छोड़कर देश में नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को 8084 नए मरीज मिले थे। इसी दिन दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर चार माह बाद 3.24 फीसदी तक पहुंच गई थी। इसके पहले 11 फरवरी को संक्रमण दर 3.50 फीसदी दर्ज की गई थी, लेकिन मंगलवार को यह घटकर 2.05  फीसदी रह गई और बुधवार को और घटकर 2 फीसदी पर आ गई।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2,956 नए मामले सामने आए और चार लोगों की इस बीमारी से मौत हुई हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 79,15,488 हो गयी है और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,47,875 हो गई है।

इस दौरान राज्य 2,165 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 77,49,276 हो गई। राज्य में रिकवरी दर 97.90 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है। राज्य भर में अब तक 8,13,83,315 नमूनों का परीक्षण किया गया। राज्य में पॉजिटिव दर 9.73 हैं। मौजूदा समय में महाराष्ट्र में कोरोना के 18,267 सक्रिय मामले हैं। इस बीच, राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र ने 13 मामले दर्ज किए। इनमें औरंगाबाद जिले में सात, और लातूर, उस्मानाबाद और जालना जिलों में दो-दो मामले शामिल हैं।

 

Related Articles

Back to top button