भिंड पुलिस ने 440 पेटी शराब पकड़ी, दो वाहन चालक गिरफ्तार

Spread the love

भिंड
पंचायत चुनावों (MP Panchayat Election) की घोषणा के साथ ही अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज हो गई है। भिंड पुलिस ने भी नशे के सौदागरों के खिलाफ मुखबिर तंत्र को और मजबूत कर दिया है। पुलिस (Bhind Police) ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 15 लाख 50 हजार रु की शराब जप्त की है।

भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा निर्देश दिए गए है की कोई भी अवैध गतिविधि न हो इसी पर मिहोना के थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राजघाट की पुलिया पर लहार की तरफ से आ वाहन रहे है तभी थाना प्रभारी मिहोना द्वारा मय वल के मुखबिर की सूचना पर दो चार पहिया वाहन वुलेरो पिकअप क्र. Up75 bt 0632 एवं टाटा एस क्र. Up92 at 1887 को रोककर चैक किया। तो दोनों वाहनो में अवैध शराब की पेटिया रखी मिली, वाहन चालको से वाहनो में रखी शराब के संबंध में लायसेंस के बारेमें पूछा गया तो चालको के पास कोई लायलेन्स नहीं पाया गया।

जिस कारण दोनों वाहनों में रखी कुल 440 पेटी शराब जिसकी कीमत करीब 15 लाख 50 हजार रु है जो अवैध होने से शराब को जप्त किया गया एवं वाहन चालक रविन्द्र सिंह यादव पुत्र दिलीप सिंह यादव नि. देवगण उमरी, सागर सिंह वघेल पुत्र जनवेद सिंह बघेल नि सिकाटा उमरी को गिरफ्तार कर दोनो आरोपिया के बिरुद्ध अप. धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। उक्त कार्यवाही में पकड़ी गई शराब एवं वाहनों की कुल कीमत करीब 35 लाख 50 हजार रु है।

Related Articles

Back to top button