
जगदलपुर
शहर के मुख्य मार्गों में आए दिन यातायात का दबाव होता है, बेतरतीब तरीके से खड़ी गाड़ीयो की वजह से जाम की स्थिति निर्मित होती है, जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए शहर के कई हिस्सों में नो पार्किंग का बोर्ड लगाए जा रहे हैं। नो पार्किंग जोन में खड़ी वाहनों के पहिये को वहीं व्हील कैंप लगाकर लॉक कर दिया जाता है, गाड़ी का मालिक आकर चालान की राशि अदा करने के बाद ही वाहन का व्हील कैंप लॉक खुलेगा।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया की यातायात पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था सुधार के लिए शहर के मुख्य मार्ग स्टेट बैंक चौक से गुरूनानक चौक से संजय बाजार चौक, सर्किट हाऊस रोड, स्टेट बैंक चौक से चांदनी चौक पर बेतरतीब खड़े वाहनों को फिलहाल समझाइश देकर छोड़ा जा रहा है। आने वाले समय मे व्हील कैंप लगाकर इनका चलन काटा जायेगा इसके साथ ही दुकानदारों को बताया जा रहा है कि अपने दुकान के सामने में किसी भी प्रकार का बेतरतीब वाहन खड़ी होने ना दें अन्यथा दुकानदारों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जायगी।