छत्तीसगढ़रायपुर

जरूरतमंद बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

भिलाई

सामाजिक संस्था अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल सेक्टर-7 में कक्षा 6वीं, 7 वीं व 8 वीं के 113 बच्चों को गर्म कपड़े स्वेटर दिए गए। बच्चों और शाला परिवार ने इस सेवाकार्य के लिए सोसायटी का आभार जताया।  इस अवसर पर प्रेसिडेंट अंजुम अली, कौसर खान, शाहिन खान, शबाना सिद्दीकी, फरीदा अली, समीना खान, शमीम अशरफी, लीना तज्मीन, दिलशाद बेगम, नाहिदा खान, एसएन शेख व तस्लीम फातिमा का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button