मनोरंजन

दृश्यम 2 के आगे ऊंचाई का निकला दम

11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ऊंचाई’ बॉक्स आफिस पर शानदार बिजनेस कर रही थी। दृश्यम 2 की रिलीज के बाद भी अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को सिनेमाघरों में लोग देखने जा रहे थे। 13 दिनों तक इस फिल्म ने दृश्यम 2 की रिलीज के आगे हार नहीं मानी और करोड़ों के कलेक्शन के साथ ‘ऊंचाई’ ने बॉक्स आफिस पर अपनी रफ्तार बनाए रखी, हालांकि अब दृश्यम 2 के आगे अब अनुपम खेर और बोमन ईरानी स्टारर ये फिल्म कछुए की चाल चल रही है। जिस हिसाब से फिल्म को थिएटर में स्क्रीन्स मिली थी, उस तरह से ये फिल्म काफी अच्छा कर रही थी, लेकिन अब इस फिल्म की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। सूरज बड़जात्या इस फिल्म के साथ 7 साल बाद सिनेमाघरों में लौटे थे। ऊंचाई की बॉक्स आफिस पर शुरुआत तो काफी शानदार हुई थी, लेकिन महज 14 दिनों में ही इस फिल्म की कमाई पर गहरा असर पड़ा है और यह करोड़ों के कलेक्शन से लुढ़ककर लाख तक पहुंच गई है। जहां 13 दिन इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर 0.75 लाख का बिजनेस किया, तो वही 14वें दिन फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ा और ये फिल्म सिर्फ 68 लाख का ही बिजनेस कर पाई। इंडियन बॉक्स आफिस पर इस फिल्म ने अब तक 26.42 करोड़ की ही कमाई की है। बॉक्स आफिस पर अब जितनी स्लो ‘ऊंचाई’ की रफ्तार हो गई है, उसे देखकर यही लगता है कि फिल्म 50 करोड़ के क्लब में भी शामिल नहीं हो सकेगी। इंडियन बॉक्स आफिस पर तो फिल्म धीमी पड़ गई है, लेकिन अगर ऊंचाई वीकेंड पर अपनी पकड़ बना पाई तो वर्ल्डवाइड इस फिल्म के 50 करोड़ की कमाई तक पहुंचने की काफी संभावना है। पहले दिन पर 1.81, दूसरे दिन 3.64, तीसरे दिन 4.71, चौथे दिन 1.88 करोड़, पांचवें दिन 1.76 करोड़ की कमाई करने वाली ये फिल्म वर्ल्डवाइड लगभग 36 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही है। ये फिल्म चार दोस्तों की कहानी है। अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर के अलावा फिल्म इस फिल्म में बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोगप्पा, नीना गुप्ता और सारिका के साथ-साथ परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका में हैं। सूरज बड़जात्या की इस फिल्म को समीक्षको की भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

Related Articles

Back to top button