बिज़नेस

सुर्ख़ हुए सोने और चांदी के भाव, सोना 54000 के पार, चांदी भी हुई मजबूत

नईदिल्ली

अंतराष्‍ट्रीय बाजार और भारतीय वायदा बाजार में आज, सोमवार 5 दिसंबर को सोने और चांदी के रेट तेजी लिए हैं. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.44 फीसदी चढ़ गया है. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) 0.76 फीसदी की तेजी आई है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी का रेट 1.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था तो सोने ने हल्‍की गिरावट के साथ क्‍लोजिंग दी थी.

सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 207 रुपये उछलकर 54,087 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. पिछले कारोबारी सत्र, यानि शुक्रवार को को एमसीएक्‍स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 53,880 रुपये पर बंद हुआ था.

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी में तेजी देखी जा रही है. चांदी का भाव आज कल के बंद भाव से 504 रुपये बढ़कर 66,953 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी का रेट आज 67,022 रुपये पर ओपन हुआ था. चांदी का भाव पिछले कारोबारी सत्र में 1,041 रुपये बढ़कर 66450 रुपये पर बंद हुआ था.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेजी
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का भाव आज रहे निशान पर कारोबार कर रहा है. सोने का हाजिर भाव सोमवार को 0.55 फीसदी चढ़कर 1,807.74 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज 0.87 फीसदी उछलकर 23.36 डॉलर प्रति औंस हो गया है. पिछले एक महीने में सोने का भाव 7.38 फीसदी चढ़ गया है. इसी तरह चांदी का रेट भी 30 दिनों में 11.50 फीसदी तक बढ़ गया है.

साप्‍ताहिक हाजिर भाव चढ़ा
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्‍ताह सोने के रेट बढ़े. वहीं, चांदी भी महंगी हुई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक,  पिछले सप्‍ताह (28 नवंबर से 2 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 52,852 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 53,656 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 62,110 से बढ़कर 64,434 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

Related Articles

Back to top button