मध्य प्रदेशराज्य

 इंदौर के बेसबाल खिलाड़ीयों ने पाकिस्तान में लहराया तिरंगा लहरा

इंदौर
 आपकी जर्सी पर तिरंगा बना है, क्या भारत से आए हो? पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर के एक बाजार में शाल बेच रहे दुकानदार ने यह सवाल पूछा। सामने से जवाब आया, हां हम भारतीय हैं। यह सुनकर दुकानदार के चेहरे के भाव बदल गए। कहने लगा हमारे भाई हो, आपसे पैसे कैसे ले सकते हैं। भारतीय खिलाड़ी ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना और दोस्ती की निशानी के बतौर शाल भेंट कर दी। यह बाजार पाकिस्तान के इस्लामाबाद का है और यह अनुभव इंदौर के बेसबाल खिलाड़ी अंकित जोशी का है, जो भारतीय टीम के साथ इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर हैं। अंकित टीम के उपकप्तान हैं। टीम में इंदौर के ही दिव्यांश पंवार और हर्षदीप चौहान भी शामिल हैं।

पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट संबंधों के जरिए मित्रता का संदेश दिया जाता था, लेकिन पड़ोसी देश के साथ रिश्तों में बढ़ी तल्खी के बाद अब क्रिकेट टीम के भी पाकिस्तान जाने पर बंदिश है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी भारत नहीं आती। आतंक के खतरे के कारण अन्य टीमें भी पाकिस्तान जाने में हिचकती हैं, लेकिन खेल के जरिए मित्रता बढ़ाने भारतीय बेसबाल टीम इस्लामाबाद पहुंची है। यहां पश्चिम एशिया बेसबाल चैंपियनशिप हो रही है। यह एशिया कप का पात्रता टूर्नामेंट है।

Related Articles

Back to top button