बिज़नेस

बजट से पहले बाजार गुलजार, सेंसेक्स 60,000 अंकों के स्तर पर, निफ्टी ने पार किया 17,800 का स्तर

नई दिल्ली
वित्त वर्ष 2023-24 का बजट बुधवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण की ओर से 11 बजे पेश किया जाएगा। बजट को देखते हुए आज के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में हलचल देखने को मिलती है। आज खुलने के साथ ही निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी देखी जा रही है। एशिया के सभी बाजर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। कल अमेरिकी बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए थे।

कल भारतीय बाजार भी हल्की तेजी के साथ बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 49.49 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,549.90 पर और एनएसई निफ्टी 13.20 अंक या 0.07 प्रतिशत बढ़कर 17,662.15 पर बंद हुआ।
 
बीएसई का सेंसेक्स 500 अंकों या 0.9 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,000 अंको के स्तर से ऊपर बना हुआ है। एनएसई निफ्टी 50 अंकों या 0.8 प्रतिशत की बढ़त के बाद 17,800 से ऊपर ट्रेड कर रहा है।  निफ्टी ऑयल एंड गैस कंपनी का इंडेक्स 65.95 या 0.87 प्रतिशत से नीचे है। कंपनी का इंडेक्स 7,520.35 के स्तर है।
 
निफ्टी 50 की टॉप लूजर कंपनी सन फार्मा है। इस कंपनी का शेयर 20.85 या 2.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1014.30 के स्तर पर है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व आज रात ब्याज दरों में वृद्धि कर सकता है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की थी जबकि इससे पहले चार बार 75 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी कर चुका है।

Related Articles

Back to top button