छत्तीसगढ़रायपुर

भोपालपटनम में जनसंपर्क कर सीपीआई ने मनाया भूमकाल दिवस

बीजापुर

भोपालपटनम क्षेत्र में भूमकाल दिवस अभियान के तहत आज सीपीआई ने ग्रामीण इलाकों रामपुरम, तीमेड, देपला में जनसंपर्क किया, और 1910 के बस्तर में महान भूमकल और जननायक वीर शहीद गुंडाधूर के बलिदान के बारे में लोगों को बताया।

सीपीआई ने मौजूदा वक्त में पूंजीवादी सरकारों और रसूकदारों से जल जंगल जमीन को खतरे में होना बताया। ग्रामीणों ने सीपीआई नेताओं से चर्चा में बताया कि गांवों में कोई काम नही होने से लोग आंध्र तेलंगाना, महाराष्ट्र रोजगार के लिए पलायन के लिए मजबूर हैं। सीपीआई नेताओं ने पूंजीवादी परस्त सरकार को उखाड़ फेंकने की आम जनता से अपील की है। इस जनसंपर्क के दौरान, जिला कमेटी के सचिव कमलेश झाड़ी, पी लक्ष्मीनारायण, कोवाराम हेमला, राजू तेलाम, सुद्धु, जेम्स कुडियाम, राकेश गंधरला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button