फर्श से अर्श तक

बे मौसम बरसात होने से किसानों की खड़ी हुई एवं कटी हुई फसल हुई लाखों की बर्बाद

 टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा के अंतर्गत एवं तहसील पलेरा के अंतर्गत कई ग्रामीण अंचलों की फसलें हुई बर्बाद बेमौसम बरसात होने के कारण अचानक मंगलवार को जोरदार बारिश एवं हवा के साथ ओले भी गिरे जिससे खड़ी फसलें एवं कटी हुई फसलें हुई बर्बाद किसानों की फसलें पूरी तरह से पक चुकी थी कुछ ही दिनों बाद कटने वाली थी किसान कई महीनों से आशा लगाए बैठे हुए थे कब मेरी फसल पक्की कट जाए कब ऐसा दिन आएगा कि अपने बच्चों को कपड़े और तमाम तमाम चीजें बच्चों को ले सकूं

लेकिन भगवान को कुछ और भी अच्छा लग रहा था कई किसानों की यहां अगले माह में शादियां थी वह भी कई महीनों से इंतजार कर रहे थे कि कब फसल पक जाए और अपनी शादी का पूरा खर्चा कर सकें लेकिन बेमौसम बरसात के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है कई किसानों ने कर्जा लेकर खाद बीज उधार उठाया था और कह दिया था कि जब फसल हो जाएगी तब चुका दूंगी लेकिन अब वह कहां से चुकाएंगे

संपूर्ण किसानों की सरकार से अपील है कि किसानों की सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए

Related Articles

Back to top button