फर्श से अर्श तक

महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन पर आधारित आयोजित हुई कार्यशाला

खजुराहो
पर्यटन स्थल खजुराहो में आधार संस्था एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से महिलाओं हेतु सुरक्षित कार्यशाला पर आधारित  परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत खजुराहो के पायल होटल में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, आज की कार्यशाला एस डी एम राजनगर राकेश परमार की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें 21 अक्टूबर से अभी तक आधार संस्था ने जो काम किया है उसका एक छोटा सा प्रेजेंटेशन प्रस्तुत  किया गया जिसमें कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से पर्यटन  को बढ़ाने के लिए  आगे जो काम करने है उसके लिए कार्य योजना तैयार की गई ।

उपस्थित अतिथियों द्वारा कुछ सुझाव भी प्रस्तुत किए गए जिनमें   खजुराहो में लाइब्रेरी हो जहां महिलाएं एवम  लड़कियां वहां बैठकर के अध्ययन कर सकें, इसके साथ ही एएसआई डिपार्टमेंट से जो ई रिक्शा चलाए जाने उसमें 30% महिलाओं की भागीदारी हो  ताकि महिलाएं भी पर्यटन के हर क्षेत्र में आगे बढ़े, खजुराहो के उड़ान प्रशिक्षण केंद्र में भी लड़कियों को डिस्काउंट के साथ स्थान मिले तथा मीडिया के क्षेत्र में लड़कियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आगामी दिवसों पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा जिससे कि मीडिया के क्षेत्र में भी लड़कियां इस क्षेत्र से निकलकर अच्छा काम कर सकें और रोजगार से जुड़े साथ ही जो लड़कियों  ने गाइड का प्रशिक्षण लिया है वह  अलग-अलग मंदिरों में पर्यटकों को घुमा कर गाइडिंग करें ताकि जो महिला पर्यटक आती है वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें, इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों में सभी ने  अपने अपने सुझाव दिए ।

 आज के कार्यक्रम में माननीय एसडीएम महोदय राकेश सिंह परिहार, आधार संस्था की प्रमुख महरूम सिद्धकी , समाजसेवी पंडित सुधीर शर्मा होटल एसोसिएशन से अशोक गौतम, अविनाश तिवारी, वरिष्ठ गाइड बलवीर गौतम, अनुराग शुक्ला, फहीम खान, एसआईएस खजुराहो हेड अखिलेश शुक्ला, होटल ललित से एच आर संजीव  पॉल   आर एस बघेल सिक्योरिटी मैनेजर, समाजसेवी संस्था आधार के सदस्य सहित नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button