उत्तर प्रदेशराज्य

रामपुर से BJP MLA आकाश सक्सेना की विधायकी पर खतरा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

 रामपुर

  उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सपा नेता असीम रजा की याचिका पर रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को नोटिस जारी किया है। जस्टिस संजय कुमार सिंह की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई अगस्त के पहले हफ्ते में तय की है। रजा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि भाजपा नेता सक्सेना ने चुनाव जीतने के लिए भ्रष्ट आचरण किया। याचिकाकर्ता ने कहा कि सक्सेना और स्थानीय पुलिस ने कई मतदाताओं को अपने घरों से बाहर आने और वोट डालने की अनुमति नहीं दी।

 
मिली जानकारी के मुताबिक, रजा ने दावा किया है कि ये मतदाता मोटे तौर पर उनके समर्थक थे और उन्हें वोट देने के लिए बाध्य थे। लेकिन भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में एक वर्ग विशेष के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। इसके अलावा पुलिस ने भी लाल पर्ची का डर दिखाकर वोटरों को वोट नहीं देने दिया। इस आधार पर रजा ने अदालत से विधायक के रूप में सक्सेना के चुनाव को अमान्य घोषित करने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button