छत्तीसगढ़रायपुर

कंपनी में साझेदार बनने का लालच देकर एक लाख की ठगी, रायपुर का युवक गिरफ्तार

राजनांदगांव

डोंगरगांव के व्यवसायी कुशालचंद टावरी को रायपुर के युवक यशवंत सिन्हा ने कंपनी एडवांस इंटरनेशनल इंडिया में सोझेदारी बनाने का लालच देकर 1 करोड़ रुपये ऐंठ लिया। जब टावरी को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने डोंगरगढ़ पुलिस से इसकी शिकायत की और पुलिस ने रायपुर से यशवंत को गिरफ्तार कर लिया।

डोंगरगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर का रहने वाला यशवंत सिन्हा ने डोंगरगांव के व्यवसायी कुशालचंद टावरी को अपनी कंपनी एडवांस इंटरनेशनल इंडिया में पार्टनर बनाने का लालच देकर निवेश करने कहा। कंपनी द्वारा शेयर बाजार में राशि दोगुना होने का झांसा देकर व्यवसायी से एक करोड़ 5 लाख रुपए अलग- अलग तारीखों में लिया। इसके बाद आरोपी ने कंपनी के कामकाज को लेकर जब उससे पूछताछ की तो वह बहाने बनाने लगा, तब उसे एहसास हो गया वह ठगी का शिकार हो गया और उन्होंने डोंगरगढ़ पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजधानी रायपुर के बीरगांव में रहने वाले आरोपी यशवंत सिन्हा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button