विधानसभा चुनाव को लेकर मास्टर्स ट्रेनर्स को प्रशिक्षण कल से

Spread the love

भोपाल.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम तय कर दिया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सोमवार को आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में प्रदेश के 160 राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (एसएलएमटी) को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण (थीम वाइस) दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पांच दिवसीय होगा जो 5 से 9 जून तक चलेगा। इसमें 12 नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स (एनएलएमटी) द्वारा राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 80-80 अधिकारियों को दो बैच में दिया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आयोग द्वारा 19 जून से 15 जुलाई के मध्य दो दिवसीय प्रशिक्षण आईआईआईडीईएम (इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट) दिल्ली में दिया जाएगा। इसके बाद 16 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को पुन: 2 दिवसीय थीम वाइस प्रशिक्षण राज्य स्तर पर दिया जाएगा।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग, आईआईआई डीईएम दिल्ली के विशेषज्ञों की उपस्थिति में उनका मूल्यांकन किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डीएलएमटी (जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर) और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (एसीएमएलटी) को प्रशिक्षण देंगे। साथ ही इनके द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग अधिकारी को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण भी जिला एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button