मध्य प्रदेशराज्य

आखिरकार आज भोपाल मेट्रो का हुआ श्री गणेश, पूजा पाठ के बाद पटरी पर उतारा

भोपाल

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मेट्रो का भोपाल में श्री गणेश हो गया। आज सुबह सुभाष नगर फाटक के पास इसके तीन कोच को  पूजा पाठ के बाद पटरी पर उतारा गया। इस दौरान करीब 50 मीटर तक कोच को आगे-पीछे चलाकर भी देखा गया। इसको देखने के लिये भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ लग गयी थी।

इन को के्रन की मदद से ट्राले से नीचे उतारा गया।  इससे पहले मेट्रो रेल कारपोरेशन के डायरेक्टर शोभित टंडन ने पूजा पाठ की  और नारियल फोड़ कर पूजन किया। अब इन कोचों की तकरीनकी तरीके से जांच की जाएगी और उसके बाद ही सेफ्टी ट्रायल किया जाएगा।  

एमडी मनीष सिंह की अहम भूमिका
भोपाल और इंदौर मेट्रो  का काम तेजी से चल रहा है। इसमें मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष सिंह की अहम भूमिका मानी जा रही है। मनीष सिंह ने पिछले साल नवंबर में मेट्रो के एमडी का पदभार ग्रहण किया था। तब से मेट्रो के काम में और तेजी आई है।

Related Articles

Back to top button