श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी घाट पर लगाई डुबकी, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट

हरिद्वार
गंगा दशहरा का पर्व आज 09 जून को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जगह-जगह श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगा रहे है। दरअसल, हिंदू धर्म में ऐसा कहा जाता है कि मां गंगा इस दिन धरती पर अवतरित हुई थीं। मान्यता है कि इस शुभ तिथि को गंगा नदी में डुबकी लगाने से हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। इतना ही नहीं, श्रद्धालु आज के दिन मां गंगा की पूजा, स्नान और दान भी करते है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन दान करने से मोक्ष और पुण्य की प्राप्ति होती है।