15 जून से भोपाल से दुर्ग के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

Spread the love

बिलासपुर
 रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व तटीय रेलवे 01662/ 01661 नंबर से भोपाल-दुर्ग के मध्य रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल से 15 जून को 04:15 बजे रवाना होकर 04:28 बजे रानी कमलापति , 05:30 बजे होशंगाबाद, 06:00 बजे इटारसी , 07:03 बजे पिपरिया , 08:03 बजे नरसिंहपुरी, 09:15 बजे जबलपुर, 10:25 बजे कटनी साउथ, 12:39 बजे उमरिया , 13:48 बजे शहडोल, 14.42 बजे अनूपपुर , 15.27 बजे पेंड्रारोड, 18.10 बजे उसलापुर, 19.58 बजे रायपुर, 19.58 बजे भिलाई पावर हाउस और 21.15 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दुर्ग-भोपाल परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से 17 जून को 22:00 बजे रवाना होकर 22:09 बजे भिलाई पावर हाउस, 22:36 बजे रायपुर , रात 12:40 बजे उसलापुर , 02:06 बजे पेंड्रारोड, 02:44 बजे अनूपपुर , 03:19 बजे शहडोल, 04:15 बजे उमरिया , 07:50 बजे कटनी साउथ, 09:30 बजे जबलपुर, 10:48 बजे नरसिंहपुरी, 11:53 बजे पिपरिया, 13.10 बजे इटारसी, 13:40 बजे होशंगाबाद, 15:30 बजे रानी कमलापति होते हुए 18 जून को 15:50 बजे भोपाल पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button