अब मतदान केंद्रों पर 411 इंजीनियर में काम का होगा आवंटन

भोपाल
प्रदेश के 49 जिलों के 347 नगरीय निकायों में हो रहे चुनावों के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कमीशनिंग(स्थापना) की कवायद 26 जून से शुरु हो जाएगी। 411 इंजीनियर मिलकर 19 हजार 977 मतदान केन्द्रों पर पूरे चौदह दिन में ईवीएम फिट कर देंगे। मध्यप्रदेश में पहले चरण के लिए पांच निकायों के 7003 मतदान केन्द्रों पर 42 इंजीनियर 25 जून को रिपोर्टिंग देंगे और 26 जून से 2 जुलाई के बीच ये ईवीएम इन केन्द्रों पर लगा दी जाएगी। इसी तरह पहले चरण के लिए 40 इंजीनियर 3511 केन्द्रों पर 29 जून से 2 जुलाई के बीच ईवीएम लगाएंगे।
पहले चरण में ही 2293 मतदान केन्द्रों पर 103 इंजीनियर्स 1 जुलाई से 2 जुलाई के बीच ईवीएम लगा देंगे। दूसरे चरण में 2036 मतदान केन्द्रों पर 22 इंजीनियर पांच से नौ जुलाई के बीच और 4 793 मतदान केन्द्रों पर 204 इंजीनियर 7 से 9 जुलाई के बीच ईवीएम लगा देंगे। इस तरह कुल 19 हजार 977 केन्द्रों पर 411 इंजीनियर्स चौदह दिनों में ईवीएम की कमीशनिंग कर देंगे। 2 जुलाई तक पहले चरण औश्र 9 जुलाई तक ईवीएम की कमीशनिंग का काम पूरा करा लिया जाएगा। ईसीआईएल इंजीनियर्स का डिप्लायमेंट इसके लिए किया जाएगा।
इसके अनुसार ही मास्टर ट्रेनर्स और अधिकारियों, कर्मचारियों की डयूटी लगाई जाएगी। इंजीनियर्स के ठहरने हेतु शासकीय विश्रामगृह में कक्ष आरक्षित कराए जाएंगे और जिलों के भीतर संबंधित निकायों में आवागमन हेतु परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए किसी अधिकारी को जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। पहले चरण में 133 और दूसरे चरण में 214 नगरीय निकायों के निर्वाचन कराए जाएंगे। ईवीएम के डीईओ और रेंडमाइजेशन की कवायद 22 जून से शुरु हो जाएगी।
दोनो चरणों के लिए डीईओ रेंडमाईजेशन 22 जून को एक साथ कराया जाएगा। पहले चरण के चार नगर निगम भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर हेतु आरओ रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया 24 जून 2022 को तथा शेष्ज्ञ 129 निकायों के लिए 26 जून 2022को कराई जाएगी। दूसरे चरण में शामिल सभी 214 निकायों का आरओ रेंडमाईजेशन 28 जून को कराया जाएगा। निकायवार मतदान केन्द्रों की संख्या तथा कमीशनिंग हेतु कमीशनिंग, सामग्री विकतरण , मतदान और मतगणना के दौरान तकनीकी सपोर्ट कायर्य हेतु ईसीआईएल इंजीनियर्स का डिप्लायमेंट किया गया है।