प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश-बिजली का अलर्ट

Spread the love

भोपाल
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने सोमवार को भोपाल में दस्तक दे दी  है, हालांकि अभी ग्वालियर समेत कई जिलों को मानसून का इंतजार है। इससे पहले रविवार को इंदौर और जबलपुर समेत 17 जिलों में मानसून ने दस्तक दी थी।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update ) के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में ट्रफ के रूप में सक्रिय है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ पूर्वी पर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी बंगाल, असम से हाेकर मणिपुर तक और दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और हरियाणा में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। हरियाणा पर बने चक्रवात से लेकर अरब सागर तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। विदर्भ से लेकर तमिलनाडु तक भी एक ट्रफ लाइन बनी है। अलग-अलग स्थानाें पर बने इन 6 वेदर सिस्टमों के चलते वातावरण में नमी आ रही है और प्रदेशभर में बारिश हो रही है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast ) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने कारण अब इंदौर में बादल छाएंगे और बारिश की गतिविधियां तेज होगी।इंदौर में जून में औसत बारिश का कोटा पूरा होगा। वहीं जुलाई व अगस्त माह में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।ग्वालियर में अगले दो दिन 21 जून तक बादल छाएंगे और बूंदाबांदी हाेगी। इसके बाद 22 और 23 जून में गर्मी बढ़ेगी, जो 24 व 25 जून काे तापमान को 44 डिग्री तक बढेगा और फिर 27 जून से मानसूनी बारिश की संभावना है।

इन संभागों में गरज चमक के साथ बारिश

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, नर्मदापुरम

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

डिंडौरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ, नर्मदापुरम, बैतूल, नीमच, आगर, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, श्योपुर

बिजली गिरने और चमकने का येलो अलर्ट

भोपाल, रीवा, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, नर्मदापुरम संभागों के साथ बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी आदि जिलों में।

इन जिलाें में पहुंचा मानसून

दक्षिण –पश्चिम मानसून रविवार काे बड़वानी, धार, खरगाेन, इंदौर, देवास, सीहाेर, नर्मदापुरम, हरदा, रायसेन, जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडाेरी, अनूपपुर एवं उमरिया में प्रवेश कर गया है।

Related Articles

Back to top button