मुख्यमंत्री चौहान ने पीपल, कदंब और बादाम के पौधे रोपे

Spread the love

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में सांसद रोडमल नागर तथा विधायक शिशुपाल यादव के साथ पौध-रोपण किया। पौध-रोपण में डांटेश्ज बाउल चेरिटी संस्था की सुआर्ची अग्रवाल, समर्थ अमरणानी, सानिध्य जैन, कुणाल चतुर्वेदी और सुदिया श्रोतिया भी शामिल हुए। आज पीपल, कदंब और बादाम के पौधे लगाए गए।

संस्था, कोविड-19 महामारी के लॉक डाउन के बाद पशुओं की देखभाल और पोषण के लिए कार्य कर रही है। संस्था, बच्चों में पशुओं के प्रति प्रेम और दया की भावना जगाने के कार्यक्रम संचालित करती है।

पौधों का महत्व

पीपल का वृक्ष पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी है। कदंब का वृक्ष भारत में हर जगह पाया जाता है। यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है। बादाम का सेवन, उच्च रक्तचाप, कब्ज रोग और हृदय रोग में उपयोगी माना गया है। यह पोटेशियम, मेग्नीशियम, केल्शियम और विटामिन-ई से भरपूर होता है।

 

Related Articles

Back to top button