MPPSC परीक्षा में विवादित सवाल के नंबर काउंट नहीं किए जाएंगे

Spread the love

भोपाल

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी MPPSC की परीक्षा में कश्मीर पर विवादित सवाल पूछे जाने पर बवाल हो गया है। MPPSC के 19 जून को हुए प्रीलिम्स एग्जाम में पूछा गया था- क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय कर लेना चाहिए? कांग्रेस ने इस मामले में जिम्मेदारों पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री ने जांच की बात कही है।

इधर, विवाद बढ़ने के बाद MPPSC के चेयरमैन डॉ. राकेश लाल मेहरा ने कहा है कि विवादित सवाल के नंबर काउंट नहीं किए जाएंगे। उन्होंने परीक्षा के बाकी सवालों पर भी आपत्तियां बुलाने की बात कही है।

गृहमंत्री ने भी माना आपत्तिजनक, एक्शन के लिए चिट्ठी लिखी
MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस सवाल को आपत्तिजनक माना है। उन्होंने हुए पेपर सेट करने वाले दो लोगों पर कार्रवाई के लिए PSC और उच्च शिक्षा विभाग को चिट्ठी लिखने की बात कही है। इधर, कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि सरकार बताए कि इस तरह के राष्ट्रद्रोही प्रश्नों के पीछे PSC प्रशासन का क्या एजेंडा है?

चेयरमैन बोले- एक्सपर्ट-मॉडरेटर पर एक्शन, पर नाम गोपनीय
MPPSC के चेयरमैन ने कहा कि आपत्तिजनक प्रश्न को पेपर से डिलीट कर दिया गया है। पेपर सेट करने वाले एक्सपर्ट और मॉडरेटर को आजीवन डिबार कर दिया गया है। इनसे आगे कभी काम नहीं लिया जाएगा। हालांकि, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनके नाम गोपनीय रखे जाएंगे। इस बीच जानकारी मिली है कि पेपर सेट करने वाले ये लोग महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के हैं।

चेयरमैन ने यह भी कहा कि चूंकि यह सवाल काउंटिंग में नहीं आएगा, इसलिए किसी कैंडिडेट का नुकसान नहीं होगा। MPPSC अब बाकी सवालों पर भी आपत्ति बुलाएगा। इसमें वैधानिक तथ्यों पर परामर्श लेकर जल्द ही आगे का प्रोसेस शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button