मुख्यमंत्री चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार पाठक के निधन पर शोक व्यक्त किया

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार सर्वदमन पाठक के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि यह अपूरणीय क्षति है। स्व.पाठक का जीवन जनहितैषी, विकास परक और कमजोर के उत्थान के प्रति समर्पित पत्रकारिता का अध्याय रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने स्व.पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है।