त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज

Spread the love

डिंडौरी
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 27 जून 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे और द्वितीय पाली दोपहर 2ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक संपन्न होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडौरी एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डिंडौरी में आयोजित होगा।

Also Read: सरपंच का विजय जुलूस बना जानलेवा, ट्रेक्टर पलटने से एक कि मौत, सरपंच सहित 13 घायल

उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के निर्वाचन में जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। यदि कोई कर्मचारी/अधिकारी पूर्व से निलंबित या स्थानांतरित हैं। ऐसे अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन कार्यालय डिंडौरी के कंट्रोल रूम को लिखित में तत्काल सूचना देंगे, जिससे उनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्य में न लगाई जा सके।

Related Articles

Back to top button