खराब माइक से परेशान हुए CM

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर खराब माइक से परेशान हो गए। CM हाउस में शिवराज पंचायत चुनाव में निर्विरोध चुने गए जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। माइक बार-बार बंद हो रहा था। आखिरकार CM को नाराज होकर कहना पड़ा- ये माइक जरा ठीक करो, आवाज ठीक नहीं आ रही, CM हाउस में घटिया माइक नहीं लगाया करो…।