हितग्राही संवाद: राशन न पाने वाले और भवन विहीन नागरिकों की वार्डवार तलाश में BJP

Spread the love

भोपाल
भाजपा नगरीय निकाय चुनाव के दौरान पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे नेताओं से उनके वार्ड के ऐसे नागरिकों की सूची तैयार करा रही है जो प्रदेश व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए पात्रता रखते हैं लेकिन अभी तक उन्हें लाभ नहीं मिला है।

ऐसे लोगों की सूची को पार्टी सरकार द्वारा लाभान्वित किए जा रहे नागरिकों से टेली कराने के बाद उनके नाम योजनाओं में जुड़वाएगी। बीजेपी ऐसा करके विधानसभा चुनाव के पहले योजनाओं के हितग्राहियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रही है ताकि चुनाव के समय ऐसे हितग्राहियों से पार्टी सीधा संवाद कर सके।

पार्टी की इस नीति का असर प्रदेश भर में हो रहे निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी वीडी शर्मा समेत अन्य नेताओं के चुनावी संवाद में साफ दिखाई दे रहा है। खुद मुख्यमंत्री चौहान रोज किए जा रहे चुनावी रोड शो और चुनावी सभा में पार्षद प्रत्याशियों से कह रहे हैं कि अपने अपने वार्ड में ऐसे लोगों की सूची बनवा लो जिनके नाम राशन योजना में नहीं है उन सभी के नाम जोड़कर हम उन्हें योजनाओं का लाभ देंगे।

पीएम आवास की भी सूची बनवाओ। हम आयुष्मान, संबल योजना में भी नाम जोडेÞंगे। शिवराज यह भी कह रहे हैं कि जितने भी गरीब कच्चे मकान में रह रहे है, आने वाले 3 साल में उन्हें पक्का मकान बनाकर देने का काम भाजपा सरकार करेगी। इसके साथ ही रोजगार के लिए स्ट्रीट वेंडर समेत अन्य योजनाओं का जिक्र भी बीजेपी की सभाओं में हो रहा है।

माइक्रो मैनेजमेंट बनाएगा बूथ को मजबूत
भाजपा के चुनावी दौरे में प्रदेश अध्यक्ष शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा बूथ के माइक्रोमैनेजमेंट पर भी चर्चा कर रहे हैं। संगठन ने पार्टी जिला अध्यक्षों और बूथ कार्यकर्ताओं के संवाद के दौरान कहा है कि चुनाव के पहले बूथ प्रबंधन को और मजबूत करना होगा। हर बूथ में कार्यकर्ताओं को साथ आकर योजनाबद्ध तरीके से मेहनत करनी होगी। संवाद के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि चुनाव को दिशा देने का कार्य इस टीम को करना है और कार्यकर्ता का माइक्रो मैनेजमेंट ही चुनाव में पार्टी की जीत को और अधिक मजबूत करेगा। हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार ने विकास के नए आयाम तय किए हैं और जनता के सर्वांगीण विकास के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। यह सारी बातें जनता तक पहुंचें, इसके लिए अगले पांच दिनों में कार्य करना होगा।

Related Articles

Back to top button