पारिवारिक विवाद के चलते 3 बेटियों के साथ मां ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या गांव में फैली सनसनी

Spread the love

जतारा
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुहारा मैं पारिवारिक आपसी बटवारा के विवाद में एक महिला ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शवों को निकालकर जतारा पोस्टमार्टम के लिए लाया गया जहां पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए गए।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार
मामला ग्राम मुहारा का है जहां काशीराम कुशवाहा और कल्लू कुशवाहा के बीच आपसी बटवारा को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसके लिए मंगलवार को पंचायत बुलाई गई दिनभर पंचायत चली इसी बीच दोनों भाइयों के बीच में विवाद बढ़ गया और अपने पिता को साथ लेकर काशीराम कुशवाहा अपने भाई की रिपोर्ट करने के लिए थाना जतारा पहुंचा जहा उसने रिपोर्ट दर्ज कराई इधर जब काशीराम अपने घर पहुंचा तो घर पर तीनों बेटियां 5 वर्ष 3 वर्ष 9 मई मांह बेटी के साथ पत्नी रमा देवी 25 वर्ष घर पर नहीं मिली काफी खोजबीन करने पर भी कहीं नहीं मिली तब पति काशीराम कुशवाहा कुएं के पास पहुंचा जहां उसको छोटी बेटी विधि का शव तैरते हुए दिखाई दिया इसकी सूचना उसने पुलिस और परिजनों को दी सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कुएं से रमा देवी 25 वर्ष दीपा 5 वर्ष अनुराधा 3 वर्ष और सबसे छोटी बेटी विधि 9 माह को बाहर निकाल कर कब्जे में लिया पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जतारा भेज दिया गया महिला के पिता के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर एसडीओपी दिलीप पांडे तहसीलदार दिव्या जैन थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी रक रवि सिंह कुशवाहा पहुंचे जहां मामले की छानबीन कल है आखिर घटना की क्या वजह रही जिस वजह से तीन बेटियों के साथ मां ने यह कदम उठाया फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button