मतदान केंद्र में नशे में धुत मिला अधिकारी, सस्पेंड

इंदौर
इंदौर में मतदान केंद्र में शराब पीकर काम करने वाले को-ऑपरेटिव विभाग के इंस्पेक्टर हरीश जीनवाल को कलेक्टर मनीष सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। 25 जून को मतदान के दिन जीनवाल की ड्यूटी देपालुपर के मतदान केंद्र 203, प्राइमरी स्कूल काली बिल्लौद में थी। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने वहां निरीक्षण किया तो जीनवाल को शराब के नशे में धुत पाया। उनकी मेडिकल रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई। इस पर कलेक्टर द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।