मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन

Spread the love

भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार की इंदौर और भोपाल में होने वाली G-20 समूह की बैठकों को लेकर बड़ी तैयारी है। राज्य शासन ने प्रदेश के 2 शहरों इंदौर एवं भोपाल में होने वाली जी-20 समूह की बैठकों के दौरान अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के प्रवास पर उनके सत्कार, आवास, सुरक्षा-व्यवस्था के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन किया है।

समन्वय समिति में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन,गृह, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन,मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल सदस्य होंगे। प्रमुख सचिव पर्यटन को सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी बनाया गया है।

 

उल्लेखनीय है कि एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक की अवधि में भारत जी-20 समूह की अध्यक्षता करेगा। इस अवधि में देश के विभिन्न स्थानों पर 190 से अधिक बैठकों का आयोजन किया जाना है।

Related Articles

Back to top button