रेत से ओवरलोड हाइवा पलटा, एक की मौत, एक गंभीर

Spread the love

कटनी
कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलवारा खुर्द में ओवरलोड रेत लोड हाइवा के पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर कैलवारा खुर्द में रेत लोड हाइवा क्रमांक एमपी 21 जी 0960 अनियंत्रित होकर पलट गया है।

इस हादसे में महेश चौधरी पिता दरबारी लाल चौधरी (35) निवासी नन्हवारा थाना बड़वारा की मौके पर मौत हो गई है। वहीं कृष्ण कुमार बर्मन पिता संतोष बर्मन (35) निवासी नन्हवारा थाना बड़वारा घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। बस स्टैंड चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत ने बताया कि घायल की हालत गंभीर है, तो अभी हादसे के बारे में पता नहीं चल पाया है, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button