मध्यप्रदेश में आज 11 निगम,133 निकायों का फैसला

Spread the love

भोपाल

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के पहले चरण में हुए 11 नगर निगम समेत 133 निकायों का चुनाव का परिणाम आज  आएगा। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए यह चुनाव सेमीफाइनल की तरह है। पहले चरण में कम वोटिंग (59%) हुई। जिसने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की टेंशन बढ़ा दी। यही वजह है कि मतगणना पर दोनों नेताओं की पैनी नजर रहेगी।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निवास पर अस्थाई कंट्रोल रूम से जिलों के नेताओं के संपर्क में रहेंगे, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अपने बंगले पर वॉर रूम बनाया है। यहां लीगल सेल की टीम मौजूद रहेगी। हालांकि उन्होंने अपना हेलिकॉप्टर भी तैयार रखा है, ताकि किसी जिले से मतगणना के दौरान गड़बड़ी की खबर आती है, तो भोपाल से तत्काल पहुंचा जा सके। भाजपा ने मंत्रियों और विधायकों को अपने-अपने जिले में काउंटिंग के दौरान मौजूद रहने की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस ने भी पूर्व मंत्री, विधायकों के अलावा ट्रेंड प्रोफेशनल्स को मैदान में उतारा गया है।

Related Articles

Back to top button