जनकल्याण के लिए निभाएं सक्रिय भूमिका : मुख्यमंत्री चौहान

Spread the love

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन में विजयी घोषित जनप्रतिनिधियों ने आज निवास पर भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने विजयी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए जनकल्याण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री चौहान से भेंट करने वालों में गुना जिले के बामोरी के जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र सिंह सामरसिंघा, बृजमोहन सिंह आजाद, विनय सिंह और कमल कुशवाह शामिल है।

मुख्यमंत्री चौहान से सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में सरपंच श्री कल्याण सिंह, डोबी, सरपंच गिरिजेश चौहान, सत्रामऊ ने भी भेंट की। इसके अलावा जनपद सदस्य श्री थानसिंह चौहान, सत्रामऊ और कुलदीप चौहान, सागपुर ने भी भेंट की। मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों को निर्वाचन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर जसवंत सिंह पटेल, श्री गुड्डू पटेल, श्री लाल सिंह, श्री सुवरन सिंह पटेल, श्री हितेष मालवीय और श्री शुभम पटेल भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button