मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा विकास और जनकल्याण का नया इतिहास लिखेंगे

Spread the love

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के परिणाम घोषित होने के बाद कहा है कि जनता ने बीजेपी पर जो भरोसा जताया है, उसके बाद विकास और जनकल्याण का नया इतिहास लिखने का काम आने वाले समय में होगा। मैं इतने वर्षों से देखता आया हूं कि नगर पंचायत के चुनाव में बराबरी की स्थिति रहती थी लेकिन इस बार 80% सीटें नगर पंचायत एवं नगर परिषद की बीजेपी ने जीती हैं।

नगर पंचायतों में तो हमने शानदार सफलता प्राप्त की ही है लेकिन नगर पालिका में भी अब तक कुल 36 में से 30 सीटों पर गिनती हुई जिसमें से भाजपा ने 27 पर स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है। उन्होंने प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नगर पालिका नतीजों में कांग्रेस को 4 में ही बहुमत है और पांच अन्य में निर्दलीयों की मदद से ही नपा का बहुमत तय होगा। सीएम ने कहा कि जनता ने बीजेपी पर जो भरोसा कर जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का काम पार्टी और सरकार करेगी। जनता का विश्वास खंडित नहीं होने देंगे।

Related Articles

Back to top button