यह संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास की जीत-वीडी

Spread the love

भोपाल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा  ने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम देख कर मुझे गर्व होता है। जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं ने बूथ-बूथ पर मेहनत की। बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख से लेकर पन्ना समिति तक के कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है कि आज मध्य प्रदेश के अंदर नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में ऐतिहासिक बहुमत भारतीय जनता पार्टी को मिला है। इसके लिए वे सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं। साथ में मध्य प्रदेश के उन सभी मतदाता भाई बहनों का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने बीजेपी को अपार समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी का नेतृत्व होने से हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। हम सब मिलकर उस जिम्मेदारी को जनता के प्रति ज्यादा जवाबदेह बनकर काम करेंगे। यह जीत है संगठन तंत्र की मजबूती, कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और हमारे नेतृत्व के प्रति जनता का विश्वास का आधार है। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की गरीब कल्याण की योजनाएं है उससे गरीबों का जीवन स्तर बदलने का जो अभियान शुरू है वह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे स्थानों पर भी, चाहे पन्ना हो, खजुराहो हो या जो नगर परिषद हम कभी नहीं जीते थे उसमें भी बीजेपी जीती है।

Related Articles

Back to top button