विधायक विक्रम सिंह ने नवनिर्मित सरपंच बिहरा रवि प्रताप सिंह को दी शुभकामनाएं

Spread the love

सतना
रामपुर बघेलान जनपद के ग्राम पंचायत बिहरा क्र.1 के नव निर्वाचित सरपंच रवि प्रताप सिंह ने उनके विधायकी कार्यालय में जाकर मुलाकात की। अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद पाकर प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद रामपुर  के यशश्वी विधायक सम्माननीय श्री विक्रम सिंह जी विक्की भैया से मिले। मान. विधायक श्री सिंह ने बधाई देते हुए बिहरा के चीफ श्री रवि प्रताप सिंह जी के द्वारा शीघ्र ही त्वरित कार्य करते हुए विकास के कार्यों को गति देने तथा अपने वादों के प्रति सजगता के साथ कार्य को जिस प्रकार से प्रारंभ किए हैं इसको सराहनीय और ऐतिहासिक कार्य बताते हुए प्रसन्नता जाहिर किए और हर समय हर विकास के कार्य में अपना सहयोग हमेशा बनाए रखने एवम हर संभव सहायता प्रदान करने  का आश्वासन दिए। उनके साथ विक्रम सिंह खोहर, विक्रम सिंह मंडल अध्यक्ष कोटर, प्रवीण सिंह, श्रीधर सिंह आदि समर्थकों के साथ विधायक जी को पुष्प भेंट किया।

Related Articles

Back to top button