देवीनगर से कैथी के मध्य स्कूल वाहन फसा ग्रामीणों की मदद से निकला

Spread the love

मैहर
उंचेहरा तहशील के निकटम गाव देवी नगर से कैथी तक मॉर्ग का निर्माण नही होने से हल्की सी वर्षात में ही मॉर्ग कीचड़ से हुआ सराबोर। कैथी गाव निवासी अमित तिवारी , और अजय कुमार से हासिल जानकारी अनुसार देवी नगर से कैथी गाँव तक इन दिनों ग्रामीणों का आवागमन हो रहा है बाधित पूरा मॉर्ग कीचड़ से हुआ सराबोर।
छात्र एवं छात्राओं के साथ ग्रामीणों का घरो से बाहर निकलना हुआ मुश्किल।जनाकारी अनुशार कैथी गाव के छात्रो को स्कूल ला रही एक वैन बीच मॉर्ग मे घंटो फसी रही।

जिसे ग्रामीणों ने एक वाहन से टोचन कर कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।
ग्रामीणों के द्वारा बतलाया जा रहा है कि उक्त मॉर्ग को बनवाने की मांग ग्रामीण लागतात क्षेत्रीय सांसद, विधायक समेत जिले के अन्य जिम्मेदार अधिकिरियो समेत पंचायती अमले से कर रहे है मांग। लेकिन जिम्मेदार आला अधिकारी इस ओर नही दे रहे है ध्यान।

उसी का परिणाम है देवी नगर से कैथी गाव जाने वाला मॉर्ग कीचड़ से हुआ सराबोर जिसके चलते वाहनो के साथ ग्रामीणों का वर्तमान में पैदल चलना हुआ मुश्किल लेकिन जिम्मेदार इस ओर नही दे रहे है ध्यान।

Related Articles

Back to top button