शिक्षा विभाग की गुणवत्ता परखने तहसीलदार ने किया निरीक्षण

Spread the love

डिंडोरी
शहपुरा कलेक्टर डिंडोरी के निर्देशानुसार तहसीलदार शाहपुरा अमृतलाल धुर्वे शिक्षा विभाग की गुणवत्ता परखने के लिए निरीक्षण किया मिले निर्देशानुसार शहपुरा विकासखंड के हायर सेकेंडरी अमेंरा माध्यमिक शाला अमेरा हायर सेकेंडरी करौंदी माध्यमिक शाला करौंदी का निरीक्षण किया गया जिसमें देखा गया कि छात्र छात्राओं को किताबें मिली है कि नहीं मिली है छात्र छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बना है कि नहीं बना इसके साथ ही स्कूल में सभी शिक्षक आ रहे हैं कि नहीं आ रहे हैं इसके साथ ही विद्यालय में पौधों का रोपण करवाया गया कि नही करवाया गया,आयुष्मान कार्ड सभी बच्चो का बना है कि नही बना देखा गया। स्कूलों में ग्राउंड बाउंड्री बाल, सौचालय बना की नही उपयोग हो रहा है नही सभी चीजों को देखा गया।

Related Articles

Back to top button