घायल तेंदुआ गांव में घुसा , वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Spread the love

जबलपुर
 सिहोरा के इंद्राना गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घायल तेंदुआ (Leopard Rescue) गांव में घुस गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए तेंदुए को अपने कब्जे में लिया और उसे वेटरनरी अस्पताल में भर्ती कराया।

रेस्क्यू टीम के रेंज ऑफिसर जेडी पटेल ने जानकारी दी कि उन्हें शनिवार सुबह लगभग 6:10 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि बनखेड़ी गांव में सड़क के किनारे एक खेत पर तेंदुए का लगभग 5-6 माह का शावक देखा गया है, जिसे ग्रामीणों द्वारा उसे भगाने के प्रयास करने के कारण वह थक कर खेत में छुपा है।

इंद्राना रेंज के रेंजर 6-7 वन रक्षकों के साथ सूचना पाते ही उस खेत पर पहुँचे और तेंदुआ के शावक को सूती साड़ी उढ़ाकर पकड़ा तथा उसके पिछले पैर बाँधकर रेस्क्यू स्क्वाड को सूचना दी कि शावक काफी डरा सहमा है और उसके मुँह से खून निकल रहा है, जिसे प्राथमिक उपचार की आवश्यकता है। बताया गया है कि तेंदुआ के जबड़े में गंभीर चोट है उसका दांत भी टूटा है , वेटनरी अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button