28 जुलाई से चलेगा अंकुर पौधरोपण कार्यक्रम

भोपाल
राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के सभी शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदायों और स्वैछिक संगठनों की सहभागिता से हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक प्रदेशव्यापी पौधरोपण महाअभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में सभी स्टेक होल्डर्स को शामिल कर जिला स्तरीय समिति बनाई जाएगी। समिति पौधरोपण अभियान अवधि में समन्वय, अनुश्रवण और मॉनिटरिंग करते हुए जन-भागीदारी सुनिश्चित करेगी।