कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला:बारिश से बचने के लिए महुआ पेड़ का सहारा, आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीन लोग, 2 की मौत व 1 घायल

Spread the love

सीधी                                                 ‌                                               ‌
सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया है। तीनों लोग बारिश बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे।

जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे कोतवाली थाना के मड़वा गांव में टेढ़हवा टोला में महुआ के पेड़ में आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे कृष्णा नंद मिश्रा पिता राजनाथ 9 वर्ष टेढ़वा टोला और महावीर प्रजापति पिता मनफेर 40 वर्ष मड़वा कि मौत हो गई है। भोला प्रसाद प्रजापति पिता जमाहिर 45 वर्ष मड़वा घायल हो गए हैं।

तीनों लोग पानी गिरने की वजह से महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे, जिससे पानी में भीगने से बचा जा सके। कुछ समय बाद आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ के ऊपर गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। तो वहीं पर भोला प्रसाद बिजली की चपेट में आने से झुलस गया। गंभीर घायल भोला प्रसाद का सीधी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button