सामूहिक नकल का केंद्र बना कन्या विद्यालय अमरपाटन

कक्षा पांचवीं की पूरक परीक्षा में ड्यूटी के दौरान शिक्षिका द्वारा खुलेआम कराई जा रही नकल
अमरपाटन
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा आठवीं तथा 5 वीं की पूरक परीक्षा का आयोजन चल रहा है। लेकिन शासन की गोपनीयता भंग करने में तथा बोर्ड पैटर्न पर आधारित परीक्षा में सामूहिक नकल का केंद्र बनने में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरपाटन अव्वल स्थान पर है।
ज्ञात हो कि दिन बुधवार दिनांक 27 जुलाई को कक्षा 5 वीं की पूरक परीक्षा परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न कराई जा रही थी। तभी परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात प्राथमिक शिक्षिका द्वारा बोर्ड पर चित्र बनाकर नकल कराया जा रहा था। साथ ही छात्रों को लाइन में बैठने की जगह सामूहिक रुप से इकट्ठा बैठा कर सामूहिक रूप से नकल कराया जा रहा था। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष से कक्षा पांचवीं तथा कक्षा आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जा रही है।