कांग्रेस नेता केडी सिंह के प्लांट पर छापे की कार्यवाही दुर्भावनापूर्ण: ज्ञान सिंह

Spread the love

                              
सीधी
जिला पंचायत चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा प्रशासन का दुरुपयोग कर जिला पंचायत सदस्यों के ऊपर दबाव बनाने की दुर्भावनापूर्ण कोशिश कर रही है जो स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा के लिए खतरा है उक्त बातें कहते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि प्रशासन को यह समझ लेना चाहिए की सरकारें आती-जाती रहती हैं

जिला पंचायत सदस्यों को धमकाकर भाजपा के पक्ष में मतदान कराने की उनकी सारी कोशिशें विफल होंगी मैं स्पष्ट रूप से भाजपा के नेताओं और जिला प्रशासन के अधिकारियों को यह बता देना चाहता हूं कि आपके यह दुर्भावनापूर्ण प्रयास कभी सफल नहीं होंगे श्री सिंह ने आगे कहा कि जिला प्रशासन को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए क्योंकि कल कांग्रेस की सरकार थी

आज भाजपा की है आने वाले समय में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी ऐसा ना हो आपके द्वारा किए गए कृत्यो की भरपाई भविष्य में आपको करनी पड़े । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता केडी सिंह की पत्नी जिला पंचायत की सदस्य हैं ऐसे में उनके ऊपर प्रशासन द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से उनके व्यापार और रोजगार पर हमला किया जा रहा है

जो सर्वथा अनुचित है चुनाव आते जाते रहते हैं लेकिन इस प्रकार से किसी के व्यक्तिगत जीवन उसके रोजगार और उसके कामकाज को निशाना नहीं बनाना चाहिए और जिला प्रशासन भाजपा नेताओं के दबाव में इस प्रकार के घृणित कार्य कर रहा है जिसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे और मैं जिला प्रशासन से उम्मीद करूंगा कि वह आने वाले सभी चुनाव में निष्पक्ष रवैया अपनाएगा।

Related Articles

Back to top button