सीधी के रामपुर नैकिन सिहावल कुसमी मझौली में कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कांग्रेस ने जताया आभार

Spread the love

सीधी
संपन्न हुए जनपद पंचायत के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने एकतरफा विजय हासिल करते हुए लगभग सभी निकायों में अपने अध्यक्ष बनाने में कामयाब रही जिले के रामपुर नैकिन से अध्यक्ष पद पर श्रीमती उर्मिला साकेत उपाध्यक्ष पद पर ऋषि राज मिश्रा सिहावल जनपद से अध्यक्ष पद पर श्रीमती राजकुमारी  मान सिंह उपाध्यक्ष पद पर मनोज सिंह कुसमी जनपद से अध्यक्ष पद पर श्रीमती श्यामवती सिंह उपाध्यक्ष पद पर भूपाल सिंह मझौली जनपद से अध्यक्ष पद पर श्रीमती सुनैना सिंह उपाध्यक्ष पद पर रमेश कुशवाहा निर्वाचित हुए हैं

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं उपाध्यक्ष को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई संप्रेषित करते हुए कहा कि सीधी जिले के कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ चुनाव में उतरा था जिसके परिणाम स्वरूप जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस को भारी सफलता प्राप्त हुई है

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं विधायक सिहावल कमलेश्वर पटेल ,पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन कमलेश्वर द्विवेदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के पदाधिकारियों एवं जिले के वरिष्ठ जनों के दिशानिर्देश में कांग्रेस का एक एक सिपाही इस जीत में सहयोगी रहा है। सिंह ने आगे कहा कि सीधी जिले सहित पूरे विंध्य में परिवर्तन की बयार चल रही है

इन चुनावों को विधानसभा का सेमीफाइनल कहा गया जिसमें कांग्रेस ने भारी सफलता अर्जित की आने वाले 2023 के विधानसभा चुनावों को लक्ष्य ले कर कांग्रेस पार्टी और ताकत के साथ अपने कार्यकर्ताओं के बलबूते आज से ही मैदान में उतरेगी और हम आशा अनुरूप सफलता अर्जित करेंगे संपन्न हुए

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वरिष्ठजनों,सभी प्रभारियों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों सभी सहयोगी संगठनों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों समस्त कांग्रेस के सहयोगी साथियों के साथ-साथ आम जनमानस का सहयोग और आशीर्वाद कांग्रेस को प्राप्त हुआ है उसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी अपना आभार व्यक्त करती है।

Related Articles

Back to top button